A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत में 2030 तक अमेजन देगा 20 लाख लोगों को रोजगार, आईटी राज्यमंत्री ने दी जानकारी

भारत में 2030 तक अमेजन देगा 20 लाख लोगों को रोजगार, आईटी राज्यमंत्री ने दी जानकारी

Amazon Jobs: भारत में अमेजन ने बड़ा निवेश किया है, जिसका फायदा हम भारतीय लोगों को आने वाले समय में होगा। कंपनी के इस ऐलान के बारे में आईटी मिनिस्टर ने जानकारी दी है।

Amazon- India TV Paisa Image Source : FILE Amazon

Amazon Invest: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि कंपनी 2030 तक भारत में 26 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेजन ने अब तक भारत में लगभग 11 बिलियन डॉलर का निवेश किया है और 2030 तक लगभग 15 बिलियन डॉलर और निवेश करने की योजना है। जस्सी ने शुक्रवार को अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा समाप्त करने वाले पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सार्थक बैठक। 2030 तक भारत में 26 अरब डॉलर का निवेश करने की अमेजन की प्रतिबद्धता पर चर्चा हुई।" अमेजन के निवेश करने के ऐलान के बाद आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए इसे पीएम मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया और भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अमेजन द्वारा 26 बिलियन डॉलर का निवेश भारत में 20 लाख नौकरियां पैदा करेगा। 

अमेजन के सीईओ ने कहा कि एक साथ काम करते हुए हम स्टार्टअप का समर्थन करेंगे, नौकरियां पैदा करेंगे, निर्यात को सक्षम करेंगे और व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को वैश्विक स्तर के लिए सशक्त बनाएंगे। भारत अमेजन के लिए एक प्रमुख बाजार है, जहाँ उसने पिछले दशक में ई-कॉमर्स में 6.5 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इस साल मई में अमेजन की क्लाउड सर्विस, अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने क्लाउड सेवाओं के लिए बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2030 तक भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में 1,05,600 करोड़ रुपये (12.7 बिलियन डॉलर) का निवेश करने की योजना की घोषणा की है।

कंपनी तेजी से बढ़ा रही भारत में निवेश

इस निवेश से 2030 तक भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1,94,700 करोड़ रुपये (23.3 बिलियन डॉलर) का योगदान होने का अनुमान है। ताजा निवेश 2016-2022 के बीच AWS के 30,900 करोड़ रुपये (3.7 बिलियन डॉलर) के निवेश के बाद हुआ, जिससे 2030 तक भारत में AWS का कुल निवेश 1,36,500 करोड़ रुपये (16.4 बिलियन डॉलर) हो जाएगा। भारत में AWS के दो डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र हैं- AWS एशिया पैसिफिक (मुंबई) जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था, और AWS एशिया पैसिफिक (हैदराबाद) जिसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का अनुमान है कि 2016 और 2022 के बीच भारत की जीडीपी में इसका कुल योगदान 38,200 करोड़ रुपये (4.6 बिलियन डॉलर) से अधिक था, और निवेश ने भारतीय व्यवसायों में सालाना लगभग 39,500 नौकरियों को पैदा करने का काम किया है।

Latest Business News