भारतीय एविएशन मार्केट में अगले दो से तीन साल में गजब गदर मचने वाला है। एयर इंडिया ने हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर देकर अमेरिका से लेकर फ्रांस तक को चौंका दिया था। उसके बाद भारतीय बाजार में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो (IndiGo) ने भी एक बड़ा ऑर्डर दिया।
अब इसी क्रम में भारत की सबसे नई एयरलाइंस आकासा एयर ने भी अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से पर्दा उठा दिया है। भारतीय आकाश पर कब्जा जमाने के लिए आकासा एयरलाइंस ने भी 100 से ज्यादा विमानों का ऑर्डर देने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने अभी विमानों की सही सही संख्या का खुलासा नहीं किया है। आकासा एयर बेंगलुरु से प्रतिदिन 36 उड़ानों का परिचालन करती है। यह शहर में तीसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है।
बता दें कि आकासा एयरलाइंस के प्रमोटर में देश के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से लोकप्रिय दिवंगत राकेश झुनझुनवाला शामिल हैं। कंपनी इस साल के अंत तक तीन अंक में यानी 100 से अधिक विमानों का ऑर्डर देगी। कंपनी ने कल ही इस संबंध में जानकारी दी है। आकासा एयर के फाउंडर एवं सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हमारा इस साल के अंत तक इंटरनेशनल रूट्स में उतरने का इरादा है। इसके अलावा हम बेंगलुरु में लर्निंग अकादमी भी स्थापित करने के प्रयास में हैं।
72 विमानों का दे चुकी है ऑर्डर
आकासा ने पहले ही 72 विमानों का ऑर्डर दे दिया है। इनमें से 18 विमान उसे मिल चुके हैं। दुबे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस साल के अंत तक हम विमानों का बड़ा ऑर्डर देने जा रहे हैं। मैं संख्या के बारे में नहीं बताऊंगा लेकिन यह तीन अंक में एक बड़ी संख्या होगी।’ दुबे ने कहा कि अगले एक साल में आकासा एयर 300 पायलटों की नियुक्ति करेगी। इसके अलावा कंपनी बेंगलुरु में लर्निंग केंद्र खोला जाएगा।
Latest Business News