प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल वर्ल्ड पास इंटरनेशनल रोमिंग प्लान हुआ लॉन्च, अब विदेश से भी कर सकते हैं नॉर्मल कॉल पर बात
एयरटेल के नए प्लान से लोग अब आसानी से विदेश में रह रहे लोगों से बात कर सकते हैं। इस प्लान का फायदा 187 देशों को मिल रहा है।
Airtel Latest Plan: देश विदेश की यात्राओं के दौरान जिस चीज की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है, वो है अपने देश में रह रहे लोगों से बात करना। देश से बाहर ट्रैवल करते ही इंटरनेट हो या कॉलिंग, सब पर भारी-भरकम रोमिंग चारजेस लगने लगते हैं। लेकिन एयरटेल का नया world pass प्लान आपकी इस समस्या को कुछ कम कर सकता है।
भारतीय एयरटेल टेलीकॉम इंडस्ट्री में भारत की ही नहीं, दुनिया भर के कई देशों में नंबर वन नेटवर्क सर्विस प्रवाइडर कंपनी है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को अपना नेटवर्क देने में भ एयरटेल दूसरे नंबर पर है। विश्वस्तर पर इतना बड़ा नेटवर्क का जाल बिछाने वाली कंपनी एयरटेल ने अब एक ऐसा world pass प्लान निकाला है जिसका लाभ आप 187 देशों में ले सकते हैं।
इससे पहले आपको रोमिंग प्लान लेने से पहले बताना पड़ता था कि आप यूनाइटेड स्टेट्स जा रहे हैं या यूरोप, भारत से कनाडा जाने वालों के लिए तो अलग से सस्ता प्लान मिलता है। लेकिन जो लोग विश्व भर के कई देशों में ट्रैवल करते हैं उन्हें बार-बार नये प्लांस लेने पड़ते थे। पर अब ऐसा नहीं है।
क्या कॉस्ट है world pass की?
इस world pass की कीमत की बात करें तो पोस्ट पेड और प्रीपेड के लिए अलग-अलग कीमतें हैं पर दोनों की शुरुआत 649 रुपये के प्लान से है।
प्रीपेड में 649 रुपये के प्लान में आपको एक दिन के लिए 100 मिनट कॉलिंग और 500mb डेटा मिलता है। इसके बाद 2999 में 10 दिन की वलिडिटी के साथ 100 मिनट्स और 5 gb हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसको थोड़ा और बढ़ा लें तो 3999 में वलिडिटी 30 दिन हो जाती है और डेटा भी बढ़कर 12 gb हो जाता है पर कॉलिंग मिनट्स 100 ही रहते हैं। इसके बाद 5999 रुपये के प्लान में 90 दिन की वलिडिटी और 2 gb डेटा मिलता है। वहीं एक बड़ा प्लान भी है, 14999 में 365 दिनों की वलिडिटी के साथ 15 gb डेटा और 3000 कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे।
अब बात करें प्रीपेड की तो प्रीपेड में भी 649 वाला प्लान सेम है। इसके बाद 755 रुपये में वलिडिटी 5 दिन की मिलेगी और डेटा 1gb मिलेगा लेकिन 756 के प्लान में डेटा की बजाए 100 मिनट कॉलिंग के लिए मिल जायेंगे। वहीं 899 के प्लान में 1gb हाई स्पीड डेटा के साथ 100 मिनट कॉलिंग और 10 दिन की वलिडिटी भी मिलेगी।
अब बड़े प्लान में 2997 खर्चने पर 365 दिन की वलिडिटी मे 2 gb डेटा और 100 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेंगे। आप इसमें 20 फ्री टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं।
साथ ही, 2998 का प्लान भी है जिसमें वलिडिटी तो 30 दिन की रह जायेगी पर डेटा बढ़कर 5gb हो जायेगा और कॉलिंग मिनट्स बढ़कर 200 हो जायेंगे।