A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयरबस-TATA हेलिकॉप्टर निर्माण के लिए जमीन तलाश रही, भारत में 2026 से शुरू होगा प्रोडक्शन

एयरबस-TATA हेलिकॉप्टर निर्माण के लिए जमीन तलाश रही, भारत में 2026 से शुरू होगा प्रोडक्शन

एयरबस के हेलिकॉप्टर विनिर्माण प्रभाग ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह स्वदेशी विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में हेलिकॉप्टर की अंतिम असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए टाटा समूह के साथ साझेदारी करेगी।

Airbus-TATA- India TV Paisa Image Source : FILE एयरबस-TATA

एयरबस हेलिकॉप्टर्स ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में हेलिकॉप्टर उत्पादन की अंतिम असेंबली लाइन (एफएएल) लगाने के लिए जगह की पहचान करने के लिए टाटा समूह के साथ काम कर रही है। दिग्गज विमान विनिर्माता एयरबस की इकाई एयरबस हेलिकॉप्टर्स के भारत एवं दक्षिण एशिया प्रमुख सनी गुगलानी ने यहां अपने एच145 हेलिकॉप्टर की पेशकश के अवसर पर यह जानकारी दी। कंपनी ने तटीय एवं समुद्री हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता हेलिगो चार्टर्स के साथ मिलकर एच145 हेलिकॉप्टर पेश किया है।

टाटा समूह के साथ साझेदारी की थी 

एयरबस के हेलिकॉप्टर विनिर्माण प्रभाग ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह स्वदेशी विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में हेलिकॉप्टर की अंतिम असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए टाटा समूह के साथ साझेदारी करेगी। इस इकाई का स्थान एयरबस और टाटा समूह को मिलकर तय करना था। गुगलानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम टाटा समूह के साथ मिलकर स्थान निर्धारित करने और यह योजना तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं कि कारखाना किस तरह स्थापित किया जाएगा।’’ 

2026 के बाद उत्पादन में तेजी आएगी 

उन्होंने कहा कि 2026 में इस इकाई से तीन हेलिकॉप्टर तैयार किए जाने की उम्मीद है और उसके बाद उत्पादन में तेजी आएगी। टाटा समूह की अनुषंगी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने जनवरी में घोषित साझेदारी के तहत एयरबस हेलिकॉप्टर के साथ मिलकर उत्पादन इकाई लगाने की बात कही थी। सी-295 सैन्य विमानों की गुजरात में निर्माण सुविधा लगने के बाद एयरबस की यह भारत में निर्मित होने वाली दूसरी असेंबली लाइन होगी। 

Latest Business News