A
Hindi News पैसा बिज़नेस घरेलू हवाई यात्रियों में जोरदार उछाल, अक्टूबर में 1.26 करोड़ ने भरी ऊंची उड़ान, ये एयरलाइन रहा किंग

घरेलू हवाई यात्रियों में जोरदार उछाल, अक्टूबर में 1.26 करोड़ ने भरी ऊंची उड़ान, ये एयरलाइन रहा किंग

सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था। इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों ने सफर कराया। एयर इंडिया की डोमेस्टिट मार्केट में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई।

जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस से कुल 1,254.98 लाख यात्रियों ने सफर किया।- India TV Paisa Image Source : FILE जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस से कुल 1,254.98 लाख यात्रियों ने सफर किया।

हवाई सफर करने वाले घरेलू यात्रियों की संख्या अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले जोरदार रहा। अक्टूबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ पर पहुंच गई है। सिविल एविएशन रेगुलेटर यानी डीजीसीए के गुरुवार को जारी लेटेस्ट आंकड़ों में यह बात सामने आई है। सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा 1.22 करोड़ यात्रियों का था। भाषा की खबर के मुताबिक, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के इन आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो ने अक्टूबर महीने में 79.07 लाख यात्रियों ने सफर किया। इस तरह घरेलू विमानन बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 62.6 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर की 63.4 प्रतिशत हिस्सेदारी से थोड़ी कम है।

एयर इंडिया की हिस्सेदारी बढ़ी

इसी तरह, पिछले महीने एयर इंडिया की डोमेस्टिट मार्केट में हिस्सेदारी बढ़कर 10.5 प्रतिशत हो गई जबकि सितंबर में यह 9.8 प्रतिशत थी। वहीं विस्तारा और एयरएशिया इंडिया (परिवर्तित नाम एआईएक्स कनेक्ट) की बाजार हिस्सेदारी अक्टूबर में घटकर क्रमश: 9.7 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत रह गई। बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 4.4 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में पांच प्रतिशत हो गई जबकि अकासा एयर की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत पर बनी रही।

घरेलू एयरलाइंस से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या

डीजीसीए ने कहा कि जनवरी-अक्टूबर, 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा सफर करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1,254.98 लाख रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 988.31 लाख थी। यह 26. 98 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ और 10.78 प्रतिशत की मासिक वृद्धि को दर्शाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में फ्लाइट्स कैंसिल होने से कुल 30,307 यात्री प्रभावित हुए जबकि फ्लाइट में देरी होने से 1,78,227 यात्रियों पर असर पड़ा।

Latest Business News