एयर इंडिया एक्सप्रेस का संकट जारी है। चालक दलों के मेंबर्स की कमी के चलते एयरलाइन ने गुरुवार को भी 74 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले बुधवार को भी एयरलाइन ने करीब 80 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थी। इस बीच एयर इंडिया इन व्यवधानों को कम करने के लिए एआई एक्सप्रेस के रूट पर 20 फ्लाइट ऑपरेट करेगी, ताकि पैसेंजर्स को कुछ राहत मिल सके। भाषा की खबर के मुताबिक, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी।
अन्य सदस्यों को शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का आदेश
खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअरलाइन ने बीमार होने की सूचना देने वाले चालक दल के अन्य सदस्यों को गुरुवार शाम 4 बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी बर्खास्त किया जाएगा। चालक दल के सदस्यों के नहीं होने के कारण एअरलाइन को बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं।
लोगों में आक्रोश
केरल के अलग-अलग एयरपोर्ट से दूसरे देशों की यात्रा करने के इच्छुक लोग एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स के गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कैंसिल होने के कारण बेहद आक्रोशित हैं। तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कन्नूर हवाई अड्डों पर यात्रियों को उस समय निराशा हुई जब खाड़ी देशों के लिए उड़ानें लगातार दूसरे दिन एकदम अंत समय में कैंसिल कर दी गईं। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से लोगों में काफी गुस्सा है और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोझिकोड के कारीपुट हवाई अड्डे पर एक यात्री ने कहा कि मुझे कल एअर इंडिया एक्सप्रेस से आश्वासन दिया गया था कि मैं गुरुवार को कतर की यात्रा कर सकता हूं लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया। आखिरी वक्त में मुझे बताया गया कि मेरी फ्लाइट लगातार दूसरे दिन फिर कैंसिल कर दी गई है। एक अन्य यात्री ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एक टीवी चैनल से कहा कि उसका कार्य वीजा आज समाप्त हो जाएगा। उसने कहा जब कल खाड़ी क्षेत्र के लिए उड़ान रद्द की गई तो उसे आज का टिकट दिया गया था।
Latest Business News