A
Hindi News पैसा बिज़नेस करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में 50% हिस्सेदारी खरीदेंगे अदार पूनावाला, जानें कितने रुपये में होगी डील

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स में 50% हिस्सेदारी खरीदेंगे अदार पूनावाला, जानें कितने रुपये में होगी डील

अदार पूनावाला ने इस निवेश पर कहा, ''हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले सालों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।''

आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य- India TV Paisa Image Source : REUTERS आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य

वैक्सीन बनाने वाली दिग्गज भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला, बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। अदार पूनावाला के नेतृत्व वाली सेरेन प्रोडक्शन, धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी। 

1000 करोड़ रुपये में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे अदार पूनावाला

सेरेन प्रोडक्शन और धर्मा प्रोडक्शन्स के बीच ये डील 1000 करोड़ रुपये में होगी। इस डील के बाद धर्मा प्रोडक्शन में बाकी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी करण जौहर के पास ही रहेगी और वे कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। जबकि, अपूर्व मेहता धर्मा प्रोडक्शन्स के सीईओ के पद पर काम करते रहेंगे।

आने वाले सालों में नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य

एक बयान में कहा गया है, ''पूनावाला के निवेश से धर्मा प्रोडक्शन्स की वैल्यू 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है।'' अदार पूनावाला ने इस निवेश पर कहा, ''हमें उम्मीद है कि हम धर्मा का निर्माण तथा विकास करेंगे और आने वाले सालों में इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।'' करण जौहर ने अपनी कंपनी में सेरेन प्रोडक्शंस के निवेश पर कहा, ''ये साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी पेश करने की क्षमता और दूरदर्शी व्यावसायिक रणनीतियों का आदर्श मेल है।''

Raine Group ने धर्मा के लिए एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में काम किया है। AZB & Partners ने धर्मा प्रोडक्शंस के लिए लीगल एडवाइजर के रूप में काम किया। जबकि जेएसए ने सेरेन प्रोडक्शंस के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया है।

इस साल 6 फिल्में कर चुका है करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन्स

बताते चलें कि करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन्स इस साल करीब 6 फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुका है। इनमें योद्धा, बैड न्यूज, देवरा और जिगरा बड़े नाम हैं। अगले साल भी धर्मा प्रोडक्शन्स की कई फिल्में रिलीज होंगी। मार्च, अप्रैल और अगस्त में एक-एक फिल्म के अलावा अगले साल और भी कई फिल्में रिलीज होनी हैं।

Latest Business News