नयी दिल्ली। अडाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जी की संयुक्त उद्यम कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे की स्थापना के लिए अगले आठ साल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसमें से 60 प्रतिशत धन उन 14 लाइसेंस के लिए जाएगा जो उसने हाल में हासिल किए हैं।
अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में शहरी गैस वितरण (सीजीडी) के अधिकार हाल में हासिल किए हैं। अब उसे 12 राज्यों के 95 जिलों में गैस वितरण का अधिकार है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी टोटल गैस लिमिटेड को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की ओर से हाल में आयोजित सीजीडी बोली के 11वें दौर में 14 नए भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी के नेटवर्क विस्तार के लिए लाइसेंस मिले हैं।’’
इसमें कहा गया, ‘‘एटीजीएल इन 14 अतिरिक्त भौगोलिक क्षेत्रों में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के लिए उसकी कुल प्रतिबद्धता 20,000 करोड़ रुपये होगी।’’ जीटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश मंगलानी ने कहा कि अतिरिक्त 14 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए अधिकार मिलने से हमारी मौजूदगी 39 से बढ़कर 95 जिलों तक हो जाएगी।
Latest Business News