A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक-दो हजार करोड़ नहीं, बल्कि 45 हजार करोड़ रुपये का हुआ है अडानी ग्रुप की मार्केट कैप में इजाफा, जानें वजह

एक-दो हजार करोड़ नहीं, बल्कि 45 हजार करोड़ रुपये का हुआ है अडानी ग्रुप की मार्केट कैप में इजाफा, जानें वजह

Adani Group: Adani Group Market Cap: अडानी ग्रुप से जुड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। समूह को शानदार फायदा हुआ है। इसका असर सोमवार को भी देखने को मिल सकता है।

Adani Group- India TV Paisa Image Source : FILE Adani Group

Adani Group: उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह की कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में शुक्रवार को 45,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसका कारण वैश्विक निवेशकों के विश्वास जताने पर समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में आई तेजी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी समूह की 10 कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन शुक्रवार को 10.96 लाख करोड़ रुपये हो गया। बृहस्पतिवार को कारोबार की समाप्ति पर सभी कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 10.51 लाख करोड़ रुपये था। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर की कीमतों में वृद्धि वैश्विक निवेशकों की रुचि बढ़ने के कारण है। लगता है कि निवेशकों ने डेलॉयट के हालिया मुद्दे को पीछे छोड़ दिया है। एक घरेलू ब्रोकरेज कंपनी के शोध प्रमुख ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अडाणी समूह के शेयरों में मजबूती देखने को मिली। 

ऐसे हुआ विश्लेषण

बाजार ने उभरती गतिविधियों और उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण किया है। इसके अलावा, सामूहिक स्तर पर धन जुटाने की प्रक्रिया मजबूत बनी हुई है और परियोजना निष्पादन निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है, समूह की परिचालन क्षमताओं में विश्वास की एक मजबूत भावना है। शेयर निकट अवधि में लाभ के लिए तैयार हैं। शोध प्रमुख ने कहा कि विश्वास पैदा करने के लिए प्रवर्तकों द्वारा किए गए उपायों ने भी मदद की है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक निवेशकों जीक्यूजी पार्टनर्स और कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी द्वारा हाल ही में किए गए अधिग्रहणों को सकारात्मक रूप से लिया गया क्योंकि इन सौदों के बाद प्रवर्तक समूह के पास प्रचुर मात्रा में पूंजी है। इसने सभी चिंताओं को पीछे छोड़ दिया है- चाहे वह हिंडनबर्ग हो या डेलॉयट। 

इस वजह से दिखी तेजी

अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर शुक्रवार को अच्छी बढ़त में बंद हुए। इनमें अडाणी पावर ने 6.34 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 6.7 प्रतिशत और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने छह प्रतिशत की बढ़त हासिल की। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.93 प्रतिशत चढ़ा, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 2,93,789 करोड़ रुपये हो गया। बढ़त वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में शुक्रवार को 3.2-3.2 प्रतिशत की बढ़त हुई।

Latest Business News