A
Hindi News पैसा बिज़नेस अदाणी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड में FD से ज्यादा रिटर्न, मिल रहा 9.9% का ब्याज, 10000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

अदाणी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड में FD से ज्यादा रिटर्न, मिल रहा 9.9% का ब्याज, 10000 रुपये से कर सकते हैं निवेश

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अदाणी पोर्टफोलियो का मुनाफा सालाना आधार पर 50.1 प्रतिशत बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इस दौरान ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 32.9 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये हो गया है।

Gautam Adani - India TV Paisa Image Source : FILE गौतम अदाणी

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का पहला रिटेल एनसीडी (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर) का सब्सक्रिप्शन बुधवार से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। एईएल की योजना इस रिटेल Bond के जरिए 800 करोड़ रुपये की राशि जुटाना है। अदाणी एंटरप्राइजेज इस इश्यू के तहत 1,000 रुपये की फेस वैल्यू वाले 80 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करेगी। इस इश्यू का बेस साइज 400 करोड़ रुपये का है। इसमें 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन या ओवर सब्सक्रिप्शन भी है। इस तरह अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के कुल रिटेल एनसीडी इश्यू का आकार 800 करोड़ रुपये है।

सालाना 9.90 प्रतिशत का ब्याज 

एईएल के रिटेल एनसीडी को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर से ए+ की पॉजिटिव रेटिंग मिली है। कंपनी इस बॉन्ड पर सालाना 9.90 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को देगी। एनसीडी की मैच्योरिटी अवधि 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की है। इसकी आठ सीरीज में ब्याज प्राप्त करने के लिए निवेशकों को तिमाही, एकमुश्त और वार्षिक तीन विकल्प दिए गए हैं। इन एनसीडी में निवेश करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।

कम से कम 10000 रुपये निवेश करना होगा

एईएल की रिटेल एनसीडी का एक लॉट 10 यूनिट्स का है। इस कारण इश्यू के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसका अलॉटमेंट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से एईएल भारत की सबसे बड़ी बिजनेस इनक्यूबेटर है। कंपनी के पोर्टफोलियो में सोलर और विंड मैन्युफैक्चरिंग, रोड और एयरपोर्ट जैसे उभरते हुए बिजनेस हैं।

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा बॉन्ड

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन एनसीडी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट किया जाएगा। इस इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि में से 75 प्रतिशत का इस्तेमाल कंपनी द्वारा कर्ज चुकाने और 25 प्रतिशत का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अदाणी पोर्टफोलियो का मुनाफा सालाना आधार पर 50.1 प्रतिशत बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इस दौरान ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 32.9 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये हो गया है।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News