A
Hindi News पैसा बिज़नेस NPS Vatsalya स्कीम को पहले ही दिन 9,700 बच्चों ने किया सब्सक्राइब, यहां बना सकते हैं 11.05 करोड़ रुपये का फंड

NPS Vatsalya स्कीम को पहले ही दिन 9,700 बच्चों ने किया सब्सक्राइब, यहां बना सकते हैं 11.05 करोड़ रुपये का फंड

एनपीएस वात्सल्य खाते में 18 साल तक 10,000 रुपये सालाना का योगदान करते हैं, तो 10% के अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 5 लाख रुपये का फंड जमा हो जाएगा। अगर यह निवेश निवेशक की आयु 60 साल होने तक जारी रहता है, तो 10% रिटर्न के आधार पर 2.75 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

एनपीएस वात्सल्य- India TV Paisa Image Source : FILE एनपीएस वात्सल्य

एनपीएस वात्सल्य के तहत योजना की शुरूआत के पहले दिन लगभग 9,700 नाबालिग सब्सक्राइबर्स इससे जुड़े हैं। योजना की शुरुआत इसी सप्ताह हुई है। पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा विनियमित यह योजना माता-पिता और अभिभावकों को ब्याज पर ब्याज की शक्ति का उपयोग करके अपने बच्चों के रिटायरमेंट के लिए जल्दी बचत शुरू करने का अवसर प्रदान करती है। यह भारत के उभरते पेंशन परिदृश्य में मील का पत्थर है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को आधिकारिक तौर पर एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। इसकी घोषणा 2024-25 के केंद्रीय बजट में की गयी थी। पीएफआरडीए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पेशकश के पहले दिन एनपीएस वात्सल्य को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। विभिन्न पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) और ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से 9,705 नाबालिग सब्सक्राइबर्स इस योजना से जुड़े। इसमें से 2,197 खाते ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से खोले गए। 

यहां निवेश के हैं 3 ऑप्शन

पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए कोई भी पेंशन फंड चुन सकते हैं, जो पीएफआरडीए से रजिस्टर्ड हो। इस योजना के तहत निवेश के लिए 3 विकल्प उपलब्ध हैं-

1. एक्टिव चॉइस : इस ऑप्शन में पेरेंट्स फंड्स को 75 फीसदी तक इक्विटी में या 100 फीसदी तक कॉर्पोरेट डेट में या 100 प्रतिशत तक सरकारी बॉन्ड में या 5 प्रतिशत तक अन्य ऐसेट्स में निवेश कर सकते हैं।

2. ऑटो चॉइस : इस ऑप्शन में पेरेंट्स अपनी इच्छा के अनुसार निवेश की जाने वाली राशि को अलग-अलग लाइफ सायकल यानी एलसी में निवेश कर सकते हैं। इसमें पेरेंट्स एलसी-75 (अग्रेसिव) को चुन सकते हैं, जिसमें 75 फीसदी राशि इक्विटी में जाएगी। एलसी-50 (मॉडरेट) में 50 फीसदी और एलसी-25 (कन्जर्वेटिव) में 25 फीसदी राशि इक्विटी में जाएगी।

3. डिफॉल्ट चॉइस : इस विकल्प में निवेश की जाने वाली राशि का 50 फीसदी इक्विटी में जाएगा।

इस तरह बनेगा 11.05 करोड़ रुपये का फंड

अगर पेरेंट्स अपने बच्चे के एनपीएस वात्सल्य खाते में 18 साल तक 10,000 रुपये सालाना का योगदान करते हैं, तो 10% के अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 5 लाख रुपये का फंड जमा हो जाएगा। अगर यह निवेश निवेशक की आयु 60 साल होने तक जारी रहता है, तो 10% रिटर्न के आधार पर 2.75 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा। यह रकम रिटायरमेंट प्लानिंग में काफी मदद कर सकती है। अगर हम इक्विटी में 50% एनपीएस आवंटन, कॉरपोरेट डेट में 30% आवंटन और गवर्नमेंट सिक्युरिटीज में 20% आवंटन के आधार पर 11.59% औसत रिटर्न मान के चलें, तो 5.97 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा। अगर इक्विटी में 75% NPS आवंटन और गवर्नमेंट सिक्युरिटीज में 25% आवंटन के आधार पर 12.86% का उच्च औसत रिटर्न मान कर चलें, तो इस निवेश में निवेशक की उम्र 60 साल होने तक 11.05 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

Latest Business News