दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह कम विजिबिलिटी की वजह से ऑपरेशन प्रभावित होने के चलते कम से कम सात फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ गया। इसके अलावा, कई फ्लाइट्स में देरी हुई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 5.30 बजे के आसपास बहुत घना कोहरा छाने लगा, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छा गया। अधिकारियों में से एक ने कहा कि खराब मौसम के कारण सुबह 7 बजे से छह उड़ानों को जयपुर और एक को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया।
देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
खबर के मुताबिक, दूसरे अधिकारी ने कहा कि कुछ फ्लाइट्स में देरी हुई है और विजिबिलिटी की स्थिति में सुधार हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 फ्लाइट्स आती-जाती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने अपडेट देते हुए कहा है कि एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी की प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
ये उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, CAT III का अनुपालन न करने वाली फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की अपडेट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।
डिजी यात्रा का इस्तेमाल करने की अपील
दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स से कहा है कि टर्मिनल एंट्री, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग गेट पर बोर्डिंग पास स्कैन करने की जरूरत को अलविदा कहने के लिए डिजी यात्रा के लेटेस्ट अपग्रेड के साथ, बस आगे बढ़ें, ई-गेट पर अपना चेहरा स्कैन करें और एंट्री करें। डिजी यात्रा यात्रा को और भी स्मार्ट, तेज़ और सहज बना देता है।
Latest Business News