52 Week Low Stocks: भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बाजार एक के बाद एक नया उच्चतम स्तर बना रहे हैं और उन पर टिके हुए हैं। गुरुवार को भी बाजार में हुई और सेंसेक्स 33 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 74,119 अंक और निफ्टी 19 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 22,493 अंक पर बंद हुआ। लेकिन तेजी के बाजार में भी कई शेयर निवेशकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं और लगातार फिसल रहे हैं।
इन शेयरों ने छुआ 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर
- वीआरएल लॉजिस्टिक - 528 रुपये
- शारदा कॉर्पकेम - 350.60 रुपये
- एसबीआई कार्ड - 698. 05 रुपये
- अतुल - 5,988 रुपये
- हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस - 869.40 रुपये
- मोल्ड-टेक पैकेजिंग - 820.10 रुपये
- केआरबीएल लिमिटेड - 296.25 रुपये
- शुमितोमो केमिकल - 358.40 रुपये
- टीसीआई एक्सप्रेस - 1,050.20 रुपये
मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी
आज स्मॉल और मिड कैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 132 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 15,709 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 48,966 अंक पर बंद हुआ। एनएसई पर 1361 शेयर तेजी के साथ और 830 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील,टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, बजाजा फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले, टीसीएस, एलएंडटी, एचयूएल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और एनटीपीसी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ। एमएंडएम, रिलायंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन. पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और इन्फोसिस गिरकर बंद हुए।
Latest Business News