भारत की 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान लगभग 35,000 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेची हैं। इनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सबसे अधिक सेल्स बुकिंग की है। शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के अनुसार, 26 प्रमुख लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने संयुक्त रूप से चालू वित्त वर्ष की (जुलाई-सितंबर) दूसरी तिमाही में 34,985 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की है। सेल्स बुकिंग का बड़ा हिस्सा हाउसिंग सेक्टर से आया है। सेल्स बुकिंग के मामले में सबसे ऊपर गोदरेज प्रॉपर्टीज ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 5,198 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की।
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 4,290 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की
लोढ़ा ब्रांड के तहत प्रॉपर्टीज बेचने वाली मुंबई बेस्ड मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 4,290 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की। दिल्ली-एनसीआर बेस्ड मैक्स एस्टेट्स ने 4,100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेचीं। जबकि बेंगलुरु बेस्ड प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने तिमाही के दौरान 4,022.6 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग दर्ज की। दिल्ली-एनसीआर बेस्ड सिग्नेचर ग्लोबल ने सितंबर तिमाही में 2,780 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग हासिल की।
डीएलएफ ने कोई नया हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की सेल्स बुकिंग जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान तेजी से घटकर 692 करोड़ रुपये रह गई, क्योंकि कंपनी ने कोई नया हाउसिंग प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया। अन्य प्रमुख लिस्टेड प्लेयर्स में बेंगलुरु बेस्ड ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान 1,821 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की सूचना दी। जबकि मुंबई बेस्ड ओबेरॉय रियल्टी ने 1,442.46 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की। मुंबई स्थित आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट ने 1,412 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज बेचीं। बेंगलुरु बेस्ड पुरवणकारा लिमिटेड और सोभा लिमिटेड ने क्रमशः 1,331 करोड़ रुपये और 1,178.5 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग दर्ज की। दिल्ली बेस्ड टीएआरसी लिमिटेड ने भी अच्छा परफॉर्म किया और सितंबर तिमाही के दौरान 1,012 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की।
Latest Business News