नई दिल्ली। कैडिला हेल्थकेयर की समूह कंपनी जाइडस कैडिला को रक्तचाप (बीपी) की दवा टियाडील्ट ईआर के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है।
कैडिला हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से डिल्टियाजेम हाइड्रोक्लोराइड टियाडील्ट ईआर की मंजूरी मिल गई है। इस औषधि का विनिर्माण अहमदाबाद में औषधि सेज में स्थित विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा।
कैडिला हेल्थकेयर के अनुसार समूह को यूएसएफडीए से एजेलास्टाइन हाइड्रोक्लोराइड के लिए भी अंतिम मंजूरी मिल गई है। इसका उपयोग जुकाम के ईलाज में किया जाता है। इस दवा का निर्माण अहमदाबाद के मोरैया स्थित विनिर्माण संयंत्र में किया जाएगा।
यूएसएफडीए के ताजा मंजूरी के बाद कैडिला के पास कुल मंजूरियों की संख्या बढ़कर 140 से अधिक हो गई है और इसने अब तक 300 से अधिक नई दवाओं के लिए आवेदन किया है।
Latest Business News