नई दिल्ली। दिग्गज उर्वरक कंपनी जुआरी एग्रो ने कच्चा माल उपलब्ध नहीं होने की वजह से अपने एनपीके संयंत्र को बंद कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जुआरी एग्रो ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कच्चा माल नहीं होने के चलते कंपनी ने अपने एक संयंत्र (एनपीके) को बंद कर दिया है।
संयंत्र में परिचालन फिर से चालू होने पर हम सूचना देंगे। जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड की स्थापना 1967 में हुई थी। यह जय किसान ब्रांड के नाम से उत्पादों की बिक्री करती है।
जेएसडब्ल्यू स्टील की डिबेंचर के जरिये 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
जेएसडब्ल्यू स्टील की गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने गुरुवार को बंबई शेयर बाजार को बताया कि इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कंपनी कामकाज और पूंजीगत खर्च समेत अन्य मद में किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 10,000 सूचीबद्ध, सुरक्षित, विमोचनीय, गैर परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की अनुमति दी है। एक डिबेंचर का मूल्य 10,00,000 रुपए है। इनका कुल मूल्य 1,000 करोड़ रुपए बैठेगा।
Latest Business News