A
Hindi News पैसा बिज़नेस यूट्यूब ने भारत में खोला पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो, फिल्म निर्माताओं को देगा ट्रेनिंग

यूट्यूब ने भारत में खोला पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो, फिल्म निर्माताओं को देगा ट्रेनिंग

यूट्यूब भारत में अपना फोकस बढ़ा रहा है। इसके तहत कंपनी ने देश में पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो खोला है। विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के इसकी शुरूआत की है।

यूट्यूब ने भारत में खोला पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो, फिल्म निर्माताओं को देगा ट्रेनिंग- India TV Paisa यूट्यूब ने भारत में खोला पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो, फिल्म निर्माताओं को देगा ट्रेनिंग

नई दिल्ली। यूट्यूब भारत में अपना फोकस बढ़ा रहा है। इसके तहत कंपनी ने देश में पहला वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो खोला है। यूट्यूब ने सुभाष घई की फिल्म स्कूल विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के साथ मिलकर स्टूडियो की शुरूआत की है। यूट्यूब ने मुंबई में अपना 8वां वीडियो स्टूडियो बनाया है। इसका नाम यूट्यूब स्पेस रखा है। यूट्यूब और विस्लिंग मिलकर फिल्म निर्माताओं को ट्रेनिंग देंगे।

यूट्यूब ने मुंबई में खोला अपना 8वां स्टूडियो

लॉस एंजिल्स, लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क सिटी, साओ पाउलो, पेरिस और बर्लिन के स्टूडियो को जैसा सहयोग मिलता है वैसा सहयोग मुंबई में खुले नए स्टूडियो को भी मिलेगा। यह स्टूडियो वर्ल्ड स्तर का बनाया गया है। यूट्यूब ने कहा कि देश में वीडियो देखने का समय सालाना आधार पर 80 फीसदी बढ़ा है। वहीं, लोगो ने पिछले साल के मुकाबले 90 फीसदी अधिक वीडियो अपलोड किए हैं। कंपनी ने कहा कि इस कोलोब्रेशन से यूट्यूब को तो फायदा होगा ही, साथ ही विस्लिंग वुड्स के बच्चे हाई-एंड ऑडियो, विजुअल और एडिटिंग का इस्तेमाल कर पाएंगे।

फिल्म निर्माताओं को ट्रेनिंग देने की योजना

यूट्यूब स्पेस के डायरेक्टर और ग्लोबल हेड लांस पोडेल्ल ने कहा कि स्टूडियो स्पेस छात्रों और क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है। यूट्यूब और विस्लिंग वुड्स मिलकर फिल्म निर्माताओं के ट्रेनिंग के लिए कोर्स डिजाइनर कर रहे हैं। विशेष रूप से डिजिटल और ऑनलाइन मीडिया के लिए कंटेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यूट्यूब ने कहा कि डेस्कटॉप के मुकाबले मोबाइल से वीडियो देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 55 फीसदी लोग मोबाइल पर लोग वीडियो देख रहे हैं।

भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के रीजनल डायरेक्टर (यूट्यूब) अजय विद्यासागर ने कहा कि महानगरों में ही नहीं टियर टू और थ्री शहरों में भी तेजी से ग्रोथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत इंटरनेट का दायरा बढ़ रहा है, जिसके कारण ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं है।

Latest Business News