नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सर्विस कंपनी Uber ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब ग्राहक टैक्सी बुक करवाने के बाद भी अपनी पिकअप लोकेशन को बदल सकते हैं। अभी तक पिकअप लोकेशन बदलने के लिए यूजर को बुकिंग कैंसिल करवानी पड़ती थी। लेकिन अब उसी बुकिंग पर लोकेशन चेंज कर सकेंगे।
कैसे करें इस सर्विस का इस्तेमाल
Uber ने ये नया फीचर एंड्रॉयड और एप्पल iOS दोनों प्रमुख प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया है। आपको अपनी उबर की एप को अपडेट करना होगा। यूजर के लिए इसके अपडेट जारी कर दिए गए हैं, देशभर में सभी यूजर्स के पास ये नया फीचर अपडेट आने वाले कुछ हफ्तों के समय में पहुंच जाएगा। यह भी पढ़ें : Uber ने शुरू की फूड डिलिवरी सर्विस UberEATS, सबसे पहले मुंबई के लोग उठा सकेंगे फायदा
नए अपडेट में यूजर के पास राइड बुक करने के बाद एडिट का एक टैब मिलेगा। यह टैब पिकअप लोकेशन के पास मिलेगा। यहां टैप करने के बाद आप नया पिकअप एड्रैस डालेंगे। इसके बाद आपसे एड्रैस का कंफर्मेशन मांगा जाएगा। आपके द्वारा जानकारी अपडेट करने के बाद इसका अलर्ट तुरंत Uber ड्रायवर तक पहुंच जाएगा।
Latest Business News