नई दिल्ली। अब कार या स्कूटर के इंश्योरेंस के लिए एजेंट या कंपनी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। यह काम आपके बैंक का एटीएम भी कर सकेगा। इंश्योरेंस नियामक आईआरडीए इसके लिए इंश्योरेंस कंपनियों से साथ ही रिजर्व बैंक के साथ भी बातचीत शुरू कर दी है। इसके साथ ही आईआरडीए ई-मोटर इन्श्योरेंस सिस्टम को सभी राज्यों में लागू करने के लिए बातचीत कर रहा है। फिलहाल इसे तेलंगाना में लागू किया गया है। जल्द ही यह योजना सभी राज्यों में लागू होगी।
कैसे होगा एटीएम से इन्श्योरेंस
सूत्रों के मुताबिक जिस तरह बैंक से हम बैंक एटीएम से मनी विड्रॉल और बैलेंस इंक्वाइरी, चेकबुक रिक्वेस्ट जैसी दूसरी सेवाओं का लाभ लेते हैं, उसी प्रकार बैंक एटीएम स्क्रीन पर मोटर इंश्योरेंस का भी ऑप्शन आएगा। जहां पर वह अपने वाहन की डिटेल डालकर रियलटाइम इन्श्योरेंस करा सकेगा। इन्श्योरेंस का प्रीमियम अकाउंट होल्डर के अकाउंट से उसी समय काटा जाएगा। एटीएम से व्हीकल इंश्योरेंस को लागू करने के लिए आइआरडीए बीमा कंपनियों के साथ डिस्कशन कर रहा है। इसके लिए आइआरडीए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से भी बातचीत करेगा।
ई-मोटर इन्श्योरेंस की भी मिलेगी सुविधा
नए साल में तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया है, जहां ई-मोटर इन्श्योरेंस की सुविधा लागू कर दी गई है। इरडा तेलंगाना की तरह दूसरे राज्यों से भी नया सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मोटर इन्श्योरेंस करा सकेगा। जिसके बाद उसे उसके स्मार्टफोन पर क्यूआर कोड भी मिलेगा। जिसे पुलिस सहित दूसरी अथॉरिटी वैरिफाई कर सकेंगी। ऐसे में डिजिटल पॉलिसी ही मान्य होगी। यूजर को फिजिकल रुप में पॉलिसी रखने की जरूरत नहीं होगी।
Latest Business News