नई दिल्ली। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने येस बैंक के 1.3 करोड़ शेयरों को खुले बाजार से लगभग 87 करोड़ रुपए में खरीदा है। झुनझुनवाला के इस निवेश के बाद मंगलवार को येस बैंक का शेयर 9 प्रतिशत मजबूत हो गया।
बीएसई पर येस बैंक का शेयर मंगलवार को मजबूती के साथ खुला और यह 8.77 प्रतिशत उछलकर 71.90 रुपए पर कारोबार करते हुए देखा गया। एनएसई पर यह 8.84 प्रतिशत उछलकर 72 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों जगह यह टॉप गेनर रहा। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डाटा के मुताबिक झुनझुनवाला ने येस बैंक के 1,29,50,000 शेयर खरीदे हैं, जो बैंक में 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। झुनझुनवाला ने इन शेयरों की खरीद 67.1 रुपए की औसत कीमत पर की है। इस पूरी खरीद पर झुनझुनवाला ने कुल 86.89 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
इससे पहले सोमवार को बैंक द्वारा सितंबर तिमाही में 629.1 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा होने की घोषणा के बाद बैंक का शेयर 15 प्रतिशत तक टूट गया लेकिन बाद में इसमें रिकवरी आई और यह 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
Latest Business News