A
Hindi News पैसा बिज़नेस यस बैंक का मुनाफा 22% बढ़ा, गैर ब्याज की आय में 40% की बढ़ोतरी

यस बैंक का मुनाफा 22% बढ़ा, गैर ब्याज की आय में 40% की बढ़ोतरी

बैंक के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,076.9 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि ब्याज से होने वाली आय 1888.8 करोड़ रुपए रही है

Yes Bank net profit- India TV Paisa Yes Bank net profit rose 22 percent during December quarter

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बड़े बैंक यस बैंक को दिसंबर तिमाही में अच्चा मुनाफा हुआ है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा है और ब्याज से होने वाली आय में करीब 26.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि ज्यादा बढ़ोतरी गैर ब्याज की आय में दर्ज की गई है, दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की गैर ब्याज आय में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बैंक के मुताबिक दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,076.9 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जबकि ब्याज से होने वाली आय 1888.8 करोड़ रुपए रही है। गैर ब्याज की कमाई 1422.3 करोड़ रुपए और कुल आय 3311.1 करोड़ रुपए हुई है।

बैंक के मुताबिक सोशल मीडिया में उसकी पकड़ मजबूत होने की वजह से वह दुनिया का दूसरा सबसे सोशल बैंक बना है। बैंक के ट्विटर पर 36 लाख और इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फोलोअर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक पर यस बैंक के 70 लाख पेज लाइक हैं। 

Latest Business News