A
Hindi News पैसा बिज़नेस यस बैंक का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा, एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ 2,734 करोड़ रुपए का मुनाफा

यस बैंक का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा, एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ 2,734 करोड़ रुपए का मुनाफा

राइवेट सेक्‍टर के यस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 31.9 प्रतिशत बढ़कर 965.52 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल लाभ 731.80 करोड़ रुपए था।

यस बैंक का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा, एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ 2,734 करोड़ रुपए का मुनाफा- India TV Paisa यस बैंक का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा, एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ 2,734 करोड़ रुपए का मुनाफा

नई दिल्‍ली। प्राइवेट सेक्‍टर के यस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 31.9 प्रतिशत बढ़कर 965.52 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 731.80 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 5,785.96 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,762.83 करोड़ रुपए थी।

यस बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि 30 जून 2017 को उसका ग्रॉस एनपीए  1,364.38 करोड़ रुपए और शुद्ध एनपीए 545.83 करोड़ रुपए था। बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड  ने 10 रुपए अंकित मूल्‍य वाले एक शेयर को 2 रुपए अंकित मूल्‍य के पांच शेयरों में विभाजित करने की भी मंजूरी दे दी है।

एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 2,734 करोड़ रुपए

देश की सबसे बड़ी मॉर्टगेज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली तौर पर घटकर 2,734 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,797 करोड़ रुपए था। हालांकि इस अवधि में कंपनी की कुल एकीकृत आय बढ़कर 14,463 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 13,531 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ 1,556 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 1,871 करोड़ रुपए था। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसके एकल लाभ के आंकड़ों की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

Latest Business News