मुंबई। मध्यम आकार के निजी क्षेत्र के यस बैंक ने आज क्रेडिट कार्ड बाजार में प्रवेश की घोषणा की। बैंक ने 2020 तक क्रेडिट कार्ड के 50 लाख ग्राहक और इस कारोबार में तीसरे स्थान का बैंक बनने का लक्ष्य तय किया है।
क्रेडिट कार्ड से पर्सनल लोन, फैसले से पहले जान लीजिए इसके फायदे और नुकसान
ऐसे समय में जब बैंक क्रेडिट कार्ड बाजार में सुरक्षित दांव लगा रहे हैं और सिर्फ अपने ग्राहकों पर ही भरोसा जता रहे हैं, वैसे समय में यस बैंक की योजना क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों की तलाश में बाहर जाने की है।
बैंक में खुदरा एवं कारोबारी बैंकिंग विभाग के वरिष्ठ समूह अध्यक्ष प्रलय मंडल ने कहा कि हमारी ग्राहक बनाने की योजना के केंद्र में क्रेडिट कार्ड है। हम अंदरूनी ग्राहक और बाहरी ग्राहक जैसी बातों में यकीन नहीं रखते।
Tension Free EMI: नहीं रहेगी किश्तें चुकाने की टेंशन, लोन लेने से पहले जानिए ईएमआई का पूरा गणित
मंडल ने कहा कि बैंक अगले चार साल में 50 लाख क्रेडिट कार्ड जारी कर बाजार में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी नियंत्रित करने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है। इससे इस क्षेत्र में वह तीसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा।
Latest Business News