मुंबई: यस बैंक ने कामकाज पर रोक लगने के चलते उसके प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड का इस्तेमाल करने वाले विदेशी यात्रियों और छात्रों के भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पिछले तीन दिन से उनके कार्ड से कोई लेनदेन नहीं हो रहा है। प्रभावित होने वालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्य स्नेहल प्रधान भी हैं, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने अपनी तकलीफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा की है और यस बैंक को टैग कर समाधान की इच्छा जताई है।
बैंक के कामकाज पर रोक लगने के बाद वह यूपीआई भुगतानों में अपनी भूमिका निभाने में असमर्थ हो गया, जिसके चलते फोनपे जैसे लोकप्रिय ऐप को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जो भुगतान के लिए खासतौर से यस बैंक पर निर्भर था।
फोनपे को भुगतान फिर शुरू करने के लिए एक दिन के भीतर आईसीआईसीआई बैंक की सेवाएं लेनी पड़ी। इस तरह देश से बाहर रह रहे छात्रों भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बैंक ने रविवार को कहा कि उसके एटीएम से निकासी सेवाएं बहाल हो गई हैं।
Latest Business News