नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के यस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसे 1506.64 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बैंक ने बताया कि एनपीए के लिए प्रावधान में वृद्धि करने से यह नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में बैंक को 1179.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 8,388.38 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7,163.95 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय भी बढ़कर 7,856.54 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,742.98 करोड़ रुपए थी।
31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए दोगुना बढ़कर 3.22 प्रतिशत हो गया, जो 2017-18 की अंतिम तिमाही में 1.28 प्रतिशत था।
हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 24 प्रतिशत घटा
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का 31 मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में एकल शुद्ध मुनाफा 24.5 प्रतिशत घटकर 730.32 करोड़ रुपए रहा। हीरो मोटोकॉर्प ने नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने इससे पिछले साल की इसी अवधि में 967.40 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए दो रुपए अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 32 रुपए प्रति शेयर (1600 प्रतिशत) का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसमें कहा गया है कि 2018- 19 की मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली कुल आय घटकर 8,049.18 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,730.54 करोड़ रुपए थी।
समूचे वित्त वर्ष 2018-19 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,384.87 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो वित्ती वर्ष 2017-18 के 3,697.36 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे से 8.45 प्रतिशत कम है। कंपनी ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018- 19 में 78,20,745 मोटरसाइकिल बेची जबकि इससे पिछले साल कंपनी ने 75,87,154 मोटरसाइकिलें बेचीं थी।
Latest Business News