Cheers for jobseeker: नौकरी के लिए 2016 होगा बेहतरीन साल, मिलेंगे बैकिंग, IT, टेलीकॉम और FMCG सेक्टर में मौके
2016 नौकरी खोजने वालों के लिए बेहतर साल सिद्ध होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2015 में नई नौकरियों में 25 फीसदी इजाफा हुआ और आगे भी यह ग्रोथ बनी रहेगी।
नई दिल्ली। साल 2016 नौकरी खोजने वालों के लिए एक बेहतर साल सिद्ध होगा। ऐसा हम नहीं बल्कि कई रिपोर्ट और स्वयं दिग्गज उद्योगपति कह रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2015 में नई नौकरियों में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा नौकरी बैंकिंग, आईटी, टेलीकॉम और एफएमसीजी सेक्टर में दी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जॉब मार्केट में ग्रोथ का यह मोमेंटम आगे भी बना रहेगा।
दिसंबर 2015 के लिए नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स 1783 रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25 फीसदी ग्रोथ को दर्शाता है। नौकरी डॉट कॉम के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और चीफ सेल्स ऑफिसर वे सुरेश कहते हैं कि पिछले कुछ क्वार्टर से जॉब मार्केट में लगातार सुधार आ रहा है और सालाना आधार पर इसमें 25 फीसदी की ग्रोथ हो रही है। उन्होंने कहा कि यह ग्रोथ आईटी, बैंकिंग, टेलीकॉम, एडवर्टाइजिंग और मीडिया की वजह से आई है और सबसे अच्छी बात ये है कि नॉन आईटी सेक्टर में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। सुरेश कहते हैं कि इस बात की पूरी संभावना है कि ग्रोथ का यह ट्रेंड आगे भी बना रहेगा और 2016 सभी सेक्टर में नौकरी चाहने वालों के लिए एक बेहतर साल होगा।
दिसंबर 2015 में दिल्ली-एनसीआर और मुंबई नौकरी देने के मामले में सबसे आगे रहे। यहां 34 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि बेंगलुरु में इस दौरान 28 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। हैदराबार में हायरिंग एक्टीविटी ग्रोथ 17 फीसदी, पुणे में 15 फीसदी और कोलकाता में 5 फीसदी रही।
रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2015 के दौरान आईटी-सॉफ्टवेयर कर्मचारियों की मांग में इजाफा देखा गया, जबकि टॉप मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की डिमांड इस दौरान 48 फीसदी बढ़ी है। दिसंबर 2015 में फार्मा, बैंकिंग और आईटी-हार्डवेयर इंडस्ट्रीज में प्रोफेशनल्स की डिमांड दिसंबर 2014 की तुलना में सालाना आधार पर क्रमश: 24 फीसदी, 17 फीसदी और 9 फीसदी बढ़ी है।
10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
मायहायरिंगक्लब डॉट कॉम और जॉबपोर्टल डॉट को डॉट इन के सीईओ राजेश कुमार कहते हैं कि साल 2016 में संगठित क्षेत्र में तकरीबन 10 लाख लोगों को नई नौकरी मिलेगी। मैन्यूफैक्चरिंग और एफडीआई के लिए खोले गए सेक्टर्स में नई विदेशी कंपनियों के प्रवेश से रोजगार के ये अवसर पैदा होंगे। मायहायरिंगक्लब डॉट कॉम के सर्वे के मुताबिक अधिकांश कंपनियों ने 2016 में नई भर्ती की योजना के बारे में सकारात्मक उत्तर दिया है। यह सर्वे 21 शहरों में 12 इंडस्ट्री सेक्टर की 5480 कंपनियों के बीच किया गया था। टाइम्सजॉब्स डॉट कॉम के आउटलुक 2016 सर्वे में शामिल 1614 कंपनियों में से 60 फीसदी ने हायरिंग योजना के सकारात्मक संकेत दिए हैं। टाइम्सजॉब्स डॉट कॉम के सीओओ विवेक मधुकर ने कहा कि सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम की वजह से 2016 में टेक्नोलॉजी और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ेगी। वहीं ई-कॉमर्स और स्टार्टअप्स भी इस साल बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देंगे।
भारत में रोजगार अवसरों की भरमार
आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का का कहना है कि भारत में रोजगार के व्यापक अवसर हैं, लेकिन लोगों को सही कौशल व प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, इस सप्ताहांत स्टार्टअप पर बड़ा कार्यकम हुआ और यह दिखाता है कि भारत में भारी अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि क्या हम लोगों को उसके लिए तैयार कर रहे हैं, जिस ओर दुनिया जा रही है? हमें उन्हें कौशल संपन्न बनाना होगा।