A
Hindi News पैसा बिज़नेस यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी एफजेड25 और फेजर25 बाइक्‍स किए रिकॉल, हेड कवर का बोल्‍ट है ढीला

यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी एफजेड25 और फेजर25 बाइक्‍स किए रिकॉल, हेड कवर का बोल्‍ट है ढीला

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि वह हेड कवर का बोल्ट ढीला होने के कारण 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है।

Yamaha-FZ25- India TV Paisa Yamaha-FZ25

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि वह हेड कवर का बोल्ट ढीला होने के कारण 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है। ये मोटरसाइकिल एफजेड25 और फेजर25 मॉडल के हैं।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से वापस मंगाई गई ये मोटरसाइकिलें जनवरी 2017 के बाद निर्मित हैं। इनमें एफजेड25 की 21,640 इकाइयां तथा फेजर25 की 2,257 इकाइयां शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि प्रभावित मोटरसाइकिलों को यामाहा के किसी भी अधिकृत डीलर के पास नि:शुल्क मरम्मत कराया जा सकता है। उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वह डीलरों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया सहज एवं दक्ष बनाने के लिए काम कर रही है।

Latest Business News