A
Hindi News पैसा बिज़नेस Xiaomi ने सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की मांगी अनुमति, FIPB ने 505 करोड़ के 10 FDI प्रस्‍तावों को दी मंजूरी

Xiaomi ने सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की मांगी अनुमति, FIPB ने 505 करोड़ के 10 FDI प्रस्‍तावों को दी मंजूरी

श्‍याओमी (Xiaomi) ने भारत में सिंगल ब्रांड रिटेल स्‍टोर खोलने के लिए 30 फीसदी स्थानीय सोर्सिंग के अनिवार्य नियम से पूरी तरह की छूट मांगी है।

Xiaomi ने सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की मांगी अनुमति, FIPB ने 505 करोड़ के 10 FDI प्रस्‍तावों को दी मंजूरी- India TV Paisa Xiaomi ने सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की मांगी अनुमति, FIPB ने 505 करोड़ के 10 FDI प्रस्‍तावों को दी मंजूरी

नई दिल्‍ली।  चीन की मोबाइल उपकरण कंपनी श्‍याओमी (Xiaomi) ने भारत में सिंगल ब्रांड रिटेल स्‍टोर खोलने के लिए 30 फीसदी स्थानीय सोर्सिंग के अनिवार्य नियम से पूरी तरह की छूट मांगी है। कंपनी ने डीआईपीपी से भारत में सिंगल ब्रांड रिटेल स्‍टोर खोलने की अनुमति मांगी है। इसके अलावा कंपनी स्थानीय सोर्सिंग यानी अपनी खरीद का 30 फीसदी भारत में करने के नियम से भी छूट चाहती है।

पिछले साल सरकार ने सिंगल ब्रांड रिटेल कारोबार के लिए एफडीआई नियम में ढील दी थी। इसके तहत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी वाली कंपनियों, जिनके लिए स्थानीय सोर्सिंग संभव नहीं है उनके लिए इस नियम में छूट दी जा सकती है। फिलहाल इस क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति है, लेकिन यह सीमा 49 फीसदी से अधिक होने पर कंपनियों के लिए एफआईपीबी की अनुमति लेना जरूरी है।

तस्वीरों में देखिए श्याओमी एमआई5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

IndiaTV Paisa

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

505 करोड़ रुपए के 10 एफडीआई प्रस्‍तावों को मिली मंजूरी

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने 505 करोड़ रुपए के 10 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनमें सिंगापुर की हेलिक्स इन्वेस्टमेंट का भी प्रस्ताव शामिल है। एफआईपीबी के एजेंडा पर कुल 18 प्रस्ताव थे, जिनमें से 10 को मंजूरी दी गई है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने हेलिक्स इन्वेस्टमेंट के 475 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूर किया है। 18 प्रस्तावों में से दो प्रस्ताव खारिज कर दिए गए, जबकि शेयरखान सहित 4 के प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया गया।

Latest Business News