A
Hindi News पैसा बिज़नेस It's New Mi: श्‍याओमी ने भारत में लॉन्‍च किया 16 MP कैमरे वाला Red Mi Note 3, कीमत 9,999 रुपए

It's New Mi: श्‍याओमी ने भारत में लॉन्‍च किया 16 MP कैमरे वाला Red Mi Note 3, कीमत 9,999 रुपए

चाइनीज कंपनी श्‍याओमी ने गुरुवार को अपना नया स्‍मार्टफोन रेडमी नोट 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया है।

It’s New Mi: श्‍याओमी ने भारत में लॉन्‍च किया 16 MP कैमरे वाला Red Mi Note 3, कीमत 9,999 रुपए- India TV Paisa It’s New Mi: श्‍याओमी ने भारत में लॉन्‍च किया 16 MP कैमरे वाला Red Mi Note 3, कीमत 9,999 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी श्‍याओमी अपना नया स्‍मार्टफोन रेडमी नोट 3 गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। श्‍याओमी रेडमी नोट 3 के नए वेरिएंट को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लॉन्च किया गया। कंपनी ने इस फोन को 2 जीबी और 3 जीबी वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इस फुल मैटल बॉडी वाले रेड मी नोट थ्री के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 16 मेगा पिक्‍सल कैमरा है। भारत से पहले इसे चीन में जनवरी में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्‍च हुए ली ईको के सुपरफोन से होगा।

यह भी पढ़ें- Affordable 4G: कम कीमत में हाईएंड तकनीक का मजा, ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन

रेडमी नोट 3 की देखें और तस्वीरें

Redmi Note 3

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रेडमी नोट 3 की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगे हुए हैं, जिससे मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। श्याओमी के इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। एक 16 जीबी का और दूसरा 32 जीबी का। 16 जीबी वाले वैरिएंट में 2 जीबी रैम है वहीं दूसरी ओर 32 जीबी वाले वैरिएंट में 3 जीबी रैम है।

4000 mAh की बैटरी  

इस फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानि कि 50 फीसदी बैटरी 1 घंटे में चार्ज हो जाती है।

Latest Business News