नई दिल्ली। एप्पल के बाद चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी श्याओमी ने भारत में अपने Mi पैड टैबलेट की कीमतों में कटौती की है। बिक्री बढ़ाने के लिए श्याओमी ने टैबलेट को 2 हजार रुपए तक सस्ता कर दिया है। पिछले साल कंपनी ने इसे 12,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो अब घटकर 10,999 रुपए रह गई है। mi.com और फ्लिपकार्ट से कम कीमत पर आप Mi पैड टैबलेट खरीद सकते हैं। हालांकि अन्य ऑनलाइन पार्टनर स्नैपडील और अमेजन पर पुरानी कीमत पर ही टैबलेट बेच रही हैं।
एक नजर Mi पैड के फीचर्स पर
Mi पैड टैबलेट में 7.9 इंच का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 डिस्प्ले लगा है। वहीं, तेज स्पीड के लिए 2.2 GHz क्वाड कोर टेग्रा K1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी लगी है। स्मार्टफोन और टैबलेट की सबसे बड़ी दिक्कत बैटरी की होती है। इसलिए श्याओमी ने इसमें 6700 mAh पावर की बैटरी दे रही है।
Xiaomi mi pad
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Mi पैड के डीटेल्ड फीचर्स
Mi पैड में 7.9 इंच का डिस्प्ले लगा है, जो 1536 * 2048 पिक्सल की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। पावर की बात की जाए तो इस डिवाइस में 2.2 GHz स्पीड पर काम करने वाला क्वाड कोर, टेग्रा K1 प्रोसेसर है। इसमें 2GB रैम है। इसमें 16GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एडसी स्लॉट की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Mi पैड में LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। इसमें 6700 mAh पावर की बैटरी है जो 11 घंटों का टॉकटाइम और 86 घंटों का प्लै बैक टाइम देती है।
Latest Business News