नई दिल्ली। दिसबंर में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान महंगाई दर -1.99 फीसदी से बढ़कर -0.73 फीसदी रही। हालांकि लगातार 14वें महीने भी थोक महंगाई दर शून्य के नीचे बनी हुई है। कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसबंर में चावल, सब्जियों, आलू, फल, दूध, अंडा, मीट, मछली की थोक कीमतें बढ़ी हैं। इसके कारण खाने-पीने की चीजों की महंगाई 5.20 फीसदी से बढ़कर 8.17 फीसदी पहुंच गई है। पिछले चार महीने से थोक महंगाई लगातार बढ़ रही है।
खाने-पीने की चीजें हुई महंगी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में चावल, सब्जी, आलू, फल, दूध, अंडा, मीट, मछली की थोक कीमतें बढ़ी हैं। इस दौरान फलों की महंगाई दर -2.35 फीसदी से बढ़कर 0.76 फीसदी हो गई है। वहीं, दूध के थोक भाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर में दूध की थोक महंगाई 1.58 फीसदी थी, जो कि बढ़कर 1.76 फीसदी हो गई है। हालांकि चावल की थोक महंगाई घटी है। चावल की महंगाई -3.22 फीसदी से घटकर -1.25 फीसदी रह गई है। इसके अलावा अंडा, मीट, मछली की महंगाई दर में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिसंबर में इनकी महंगाई दर -2.24 से चढ़कर 5.03 फीसदी पहुंच गई है।
इंधन की कीमतों में आई गिरावट
क्रूड ऑयल की कीमतों में आई भारी गिरावट के कारण इंधन थोक महंगाई दर पिछले साल के मुकाबले 9.15 फीसदी घटी है। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग गुड्स की कीमतों में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि पिछले साल के मुकाबले दाल 55.64 फीसदी महंगाई हो गई है, लेकिन प्याज 25.98 फीसदी सस्ता हुआ है।
Latest Business News