नई दिल्ली। ईंधन और ऊर्जा के दामों में गिरावट आने से थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून,2020 में 1.81 प्रतिशत घटी है, जबकि इस दौरान खाद्य पदार्थ महंगे बने रहे। इससे पहले मई में थोक मुद्रास्फीति नकारात्मक 3.21 प्रतिशत रही थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि मासिक डब्ल्यूपीआई (थोक प्राइस इंडेक्स) पर आधारित वार्षिक मुद्रास्फीति दर जून, 2020 के लिए नकारात्मक 1.81 प्रतिशत रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2.02 प्रतिशत थी।
जून के दौरान खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 2.04 प्रतिशत रही, जो मई में 1.13 प्रतिशत थी। ईंधन और ऊर्जा की मुद्रास्फीति जून, 2020 में नकारात्मक 13.60 प्रतिशत रही, जो इससे पहले मई में नकारात्मक 19.83 प्रतिशत थी।
हालांकि, विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 0.08 प्रतिशत रही, जो मई में नकारात्मक 0.42 प्रतिशत थी। मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल के लिए थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर 1.57 प्रतिशत रही।
Latest Business News