नई दिल्ली। ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से फरवरी महीने में थोक महंगाई दर (WPI) सात महीने के न्यूनतम स्तर पर पहंच गई। फरवरी में थोक महंगाई दर 2.48 फीसदी रही। जनवरी में WPI 2.84 फीसदी थी और एक साल पहले फरवरी 2017 में यह 5.51 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि WPI फूड इंडेक्स आधारित महंगाई जनवरी के 1.65 फीसदी से घट कर फरवरी में 0.07 फीसदी पर आ गई है।
जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर जहां 40.77 फीसदी थी वहीं फरवरी में यह घटकर 15.26 फीसदी पर आ गई। हालांकि, फरवरी में प्याज की महंगाई दर 118.95 फीसदी रही जो जनवरी के 193.89 फीसदी के मुकाबले कम है।
प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ जैसे अंडे, मीट और मछली की महंगाई दर जनवरी के 0.37 फीसदी से घटकर फरवरी में 0.22 फीसदी पर आ गई। आपको बताते चलें कि कोर इंफ्लेशन या गैर खाद्य विनिर्मित उत्पादों की महंगाई दर में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Latest Business News