नई दिल्ली। दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘फ्रीडम 251’ की बुकिंग आज सुबह छह बजे से शुरू हो चुकी है। आप 251 रुपए वाले इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन के जरिए 18 से 21 फरवरी 2016 को रात 8 बजे तक खरीद सकते हैं। हालांकि, गुरुवार को बुकिंग शुरू होते ही http://freedom251.com/ की वेबसाइट क्रैश हो गई, उसके बाद साइट पर सारी प्रक्रिया पूर करने के बाद वहां पर बार-बार सारे भरे हुए कॉलम खाली हो जा रहे हैं, जिसके कारण बुकिंग नहीं हो रही है। इसके अलावा एक और बड़ी परेशानी यह है कि इस फोन की डिलिवरी अगले चार महीने में की जाएगी। साथ ही आपको 40 रुपए शिपिंग चार्ज के रूप में देना होगा।
@RingingB Trying to place an order from the past 2hours for #Freedom251. Tired of retyping my name/address multiple times.
— Rushab Shah (@iRushab) February 18, 2016
Not only the website is crashed it crashed our morning deep sleep .. #Freedom251 — Saran (@saran_cse) February 18, 2016
तस्वीरों में देखिए इस फोन को
smartphone at 251
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
डिटेल्ड फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
फ्रीडम 251 स्मार्टफोन में 4 इंच का डब्लूवीजीए स्क्रीन लगा है साथ ही 1.3 गीगाहर्ट् क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कम कीमत में बेहतर स्पीड के लिए कंपनी ने इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, वही एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फ़ोन ऑपरेट होगा। इस स्मार्टफोन में 3 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लगा है जबकि 0.3 मेगापिक्सेल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके पावर बैकअप को बेहतर बनाने के लिए 1450 एमएएच का बैटरी लगाया है साथ ही दो जीएसएम सिम कार्ड स्लॉट है जिसमे 3जी सेवा का लाभ भी उठाया जा सकेगा। कंपनी फ्रीडम 251 पर एक साल की वारंटी भी दे रही है जिसके लिए पूरे देश में करीब 650 सर्विस सेंटर खोले गए हैं।
2hrs over. Still trying! #Freedom251 Payment failing. Loops in same screen. pic.twitter.com/DDmHRnH7vR
— Nibedit Dey (@nibedit) February 18, 2016
Latest Business News