A
Hindi News पैसा बिज़नेस दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग, याहू के एक अरब से अधिक यूजर्स के डेटा हुए चोरी

दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग, याहू के एक अरब से अधिक यूजर्स के डेटा हुए चोरी

Yahoo यूजर्स के डेटा चोरी होने का एक और मामला सामने आया है। कंपनी ने कहा कि एक अरब से अधिक यूजर्स से जुड़े आंकड़े को चुरा लिया गया है।

Cyber Crime: दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग, Yahoo के एक अरब से अधिक यूजर्स के डेटा हुए चोरी- India TV Paisa Cyber Crime: दुनिया की सबसे बड़ी हैकिंग, Yahoo के एक अरब से अधिक यूजर्स के डेटा हुए चोरी

वाशिंगटन। याहू (Yahoo) यूजर्स के डेटा चोरी होने का एक और मामला सामने आया है। कंपनी ने कहा कि एक अरब से अधिक यूजर्स से जुड़े आंकड़े को चुरा लिया गया है। यह सब 2013 में हुआ। तीन महीने में यह दूसरा मौका है जब यूजर्स का आंकड़ा चुराए जाने की बात कही गई है।

कंपनी ने कहा कि यूजर्स के नाम, फोन नंबर, ई-मेल आईडी और पासवर्ड की चोरी हुई है। हालांकि बैंक और पेमेंट डेटा सुरक्षित हैं।

  • समस्या में घिरी इंटरनेट कंपनी के लिए यह एक बड़ा झटका है।
  • उसने बुधवार को कहा कि मामले की जांच के दौरान यह चीज सामने आई है।

Yahoo ने एक बयान में कहा,

हमारा मानना है कि अनऑथराइज्ड थर्ड पार्टीज ने अगस्त 2013 में एक अरब यूजर एकाउंट से जुड़े आंकड़े चुरा लिए।

कंपनी को नहीं पता किसनी चुराया डेटा

  • बीबीसी के मुताबिक, याहू इस मामले को लेकर पुलिस व अधिकारियों के साथ काम कर रही है।
  • याहू ने 2014 की हैकिंग के बारे में कहा था कि इस डेटा चोरी में किसी देश के लिए काम कर रहे हैकरों का हाथ है।
  • वैसे कंपनी ने यह नहीं बताया था कि इसके पीछे किस देश का हाथ हो सकता है।

तस्वीरों में जानिए बेहतरीन एंड्रॉयड एप्स के बारे में

Android Apps

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

खतरे में वेरीजॉन याहू डील!

  • कंपनी ने कहा कि यह मामला 22 सितंबर 2016 को घोषित मामले में संभवत: अलग है।
  • उस मामले में 50 करोड़ यूजर्स के आंकड़े चुराए गए थे।
  • इस खुलासे से याहू के अपनी प्रमुख संपत्ति वेरीजॉन को 4.8 अरब डॉलर में बेचे जाने के सौदे को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।
  • अमरीकी मोबाइल कंपनी वेरीजॉन याहू को खरीदने के लिए प्रस्तावित कीमत कम कर सकती है।
  • यह भी कहा जा रहा है कि वेरीजॉन इस डील से पीछे भी हट सकती है।
  • एक बयान में वेरीजॉन ने कहा है कि वो हालात का पूरी तरह मूल्यांकन करने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

Latest Business News