नई दिल्ली। दुनिया में भारत और चीन मौजूदा समय में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं और दुनियाभर के निवेशक अपना पैसा लगाने के लिए इन देशों का रुख कर रहे हैं। लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जिनकी GDP बढ़ने के बजाए घट रही है। कई देश तो ऐसे हैं जिनकी GDP में इस साल 6 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत तक की गिरावट आने का अनुमान है।
इन देशों की GDP बढ़ने के बजाय डूब रही है
तेजी से डूबती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे पहला स्थान मध्य अफ्रीका का देश इक्वेटोरियल गिनी है, एक अनुमान के मुताबिक 2018 के दौरान इक्वेटोरियल गिनी की GDP निगेटिव 7.8 (-7.8) प्रतिशत रहने का अनुमान है। यानि इस देश की GDP बढ़ने के बजाए डूब रही है। दूसरे नंबर पर दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला है, वेनेजुएला में आर्थिक हालात बहुत खराब हो चुके हैं और 2018 के दौरान यहां की GDP निगेटिव 6 (-6) प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। इन देशों के अलावा पूर्वी मध्य अफ्री का देश दक्षिणी सुडान की GDP 2018 के दौरान निगेटिव 3.4 प्रतिशत और मध्य अमेरिकी देश पूर्टे रिको की GDP निगेटिव 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यहां तक की दुनियाभर के अमीर देशों में गिने जाने वाले मध्य यूरोपीय देश स्विटजरलैंड की GDP भी 2018 के दौरान बढ़ने के बजाय घटने का अनुमान है, 2018 में स्विटजरलैंड की GDP निगेटिव 0.9 (-0.9) प्रतिशत अनुमानित की गई है।
इन देशों की ग्रोथ 1% से भी कम अनुमानित
इन देशों के अलावा कई देश ऐसे भी हैं जिनकी GDP निगेटिव तो नहीं है लेकिन 2018 में उनकी GDP ग्रोथ 1 प्रतिशत से भी कम अनुमानित है। 2018 में बारबाडोस की GDP 0.5 प्रतिशत, इक्वाडोर की GDP 0.6 प्रतिशत, ब्रुनेई की GDP भी 0.6 प्रतिशत, जापान की GDP 0.7 प्रतिशत, बेलारूस की GDP भी 0.7 प्रतिशत, अलजीरिया की GDP 0.8 प्रतिशत और जिंम्बाबवे की GDP बी 0.8 प्रतिशत अनुमानित है।
Latest Business News