नयी दिल्ली। विश्व बैंक ने कहा है कि पिछले साल हुई नोटबंदी दीर्घकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद हो सकती है। विश्वबैंक ने एक रिपोर्ट में यह कहा है कि सफल नोटबंदी से भारत को सतत आधार पर राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसका प्रमुख कारण यह है कि इससे अधिक से अधिक लोग कर के दायरे में आएंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने आठ नवंबर को तत्काल प्रभाव से 500 और 1,000 रपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया। यह चलन में कुल नकदी का करीब 86 प्रतिशत था। विश्वबैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी में असंगठित क्षेत्र को संगठित क्षेत्र में लाने की क्षमता है।
Latest Business News