A
Hindi News पैसा बिज़नेस वैश्विक अर्थव्यवस्था 2017 में 2.7 प्रतिशत बढे़गी: विश्वबैंक

वैश्विक अर्थव्यवस्था 2017 में 2.7 प्रतिशत बढे़गी: विश्वबैंक

2017 में वैश्विक अर्थव्यवस्था 2.7 प्रतिशत बढ़ेगी। विश्व व्यापार में ठहराव, निवेश में सुस्ती और अनिश्चितताओं के चलते यह वर्ष भी चुनौतियों भरा रहेगा।

चुनौतियों भरा रहेगा नया साल, 2017 में वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर रहेगी 2.7 प्रतिशत- India TV Paisa चुनौतियों भरा रहेगा नया साल, 2017 में वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर रहेगी 2.7 प्रतिशत

वॉशिंगटन। विश्वबैंक का अनुमान है कि 2017 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत रहेगी, जो एक अच्छा संकेत है। विश्वबैंक की एक ताजा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विश्व व्यापार में ठहराव, निवेश में सुस्ती और नीतियों को लेकर अनिश्चितताओं के चलते यह वर्ष भी चुनौतियों भरा ही रहेगा।

विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा,

कई साल तक वैश्विक आर्थिक वृद्धि के निराशजनक रहने के बाद आर्थिक संभावनाओं का परिदृश्य अपेक्षाकृत सशक्त दिख रहा है, जिससे हम उत्साहित हैं।

  • इस बहुराष्ट्रीय वित्तीय संगठन की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि 2.3 प्रतिशत रही।
  • जिम ने कहा है, अब इस आवेग का फायदा उठाने का अवसर है और इसके लिए बुनियादी ढांचे और व्यक्तियों पर निवेश बढ़ाने की जरूर है।
  • समावेशी आर्थिक वृद्धि और निपट गरीबी को समाप्त करने के लिए आर्थिक वृद्धि में इस सुधार की गाति को और तेज तथा मजबूत करना बहुत जरूरी है।
  • विश्वबैंक की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में अनुमान है कि 2017 में विकसित अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि कुल मिला कर थोड़ा सुधार के साथ 1.8 रहेगी, जबकि उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि 2016 के 3.4 प्रतिशत की तुलना में 4.2 प्रतिशत रहेगी।
  • विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं खास कर अमेरिका में राजकोषीय प्रोत्साहन से घरेलू और वैश्विक वृद्धि को और गति मिल सकती है। लेकिन व्यापार में संरक्षणवाद के बढ़ने से प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
  •  विश्वबैंक का कहना है कि उभरते और विकासशील देशों में निवेश की वृद्धि में हाल में दिखी कमजोरी चिंता का विषय है।
  • 2016 में निवेश की वृद्धि 2015 की 3.4 प्रतिशत की गिरी दर से भी थोड़ी कम रही। 2010 में निवेश में सालाना वृद्धि 10 प्रतिशत थी।
  • वर्ष 2017 में निवेश में वद्धि पिछले साल की तुलना में भी आधा प्रतिशत कम रहने की संभावना है।
  • वर्ष 2017 में चीन की वृद्धि दर घट कर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अमेरिका 2.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर सकता है।

Latest Business News