A
Hindi News पैसा बिज़नेस World Bank Group नहीं करेगा अब कारोबारी सुगमता रिपोर्ट जारी, अनियमितताओं के लगे हैं आरोप

World Bank Group नहीं करेगा अब कारोबारी सुगमता रिपोर्ट जारी, अनियमितताओं के लगे हैं आरोप

विश्व बैंक को कारोबारी सुगमता रिपोर्ट 2018 और 2020 में डेटा अनियमितताओं की जानकारी जून 2020 में आंतरिक रूप से पता चली थी।

World Bank Group to discontinue Ease of Doing Business report- India TV Paisa Image Source : AP World Bank Group to discontinue Ease of Doing Business report

नई दिल्ली। विश्व बैंक समूह (World Bank Group) ने अनियमितताओं के आरोपों के बाद विभिन्न देशों में निवेश के माहौल पर अपनी कारोबारी सुगमता रिपोर्ट (Doing Business report) का प्रकाशन बंद करने का फैसला किया है। चीन के वरीयता क्रम को बढ़ाने के लिए 2017 में कुछ शीर्ष बैंक अधिकारियों द्वारा कथित रूप से दबाव बनाने के कारण डेटा अनियमितताओं की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया। विश्व बैंक समूह ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पिछली समीक्षाओं के निष्कर्षों, ऑडिट और बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल की ओर से आज जारी रिपोर्ट सहित कारोबारी सुगमता पर अब तक उपलब्ध सभी सूचनाओं की समीक्षा करने के बाद विश्व बैंक समूह प्रबंधन ने कारोबारी सुगमता रिपोर्ट को बंद करने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया कि वर्ल्‍ड बैंक समूह विकास में निजी क्षेत्र की भूमिका को आगे बढ़ाने और सरकारों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व बैंक ने बयान में कहा कि आगे हम व्यापार और निवेश के माहौल का आकलन करने के लिए एक नए नजरिए पर काम करेंगे। हम अपने उन कर्मचारियों के प्रयासों के लिए अत्यधिक आभारी हैं, जिन्होंने व्यापार जलवायु एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए कठोर परिश्रम के साथ काम किया है। हम उनकी ऊर्जा और क्षमताओं का नए तरीकों से उपयोग करने के लिए तत्पर हैं।

विश्व बैंक को कारोबारी सुगमता रिपोर्ट 2018 और 2020 में डेटा अनियमितताओं की जानकारी जून 2020 में आंतरिक रूप से पता चली थी। इसके बाद विश्व बैंक प्रबंधन ने अगली कारोबारी सुगमता रिपोर्ट का प्रकाशन रोक दिया और इसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा शुरू की। वर्ष 2020 की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट में भारत ने 14 स्थान की छलांग लगाकर 63वां स्थान हासिल किया था। भारत ने पांच वर्षों (2014-19) में अपने वरीयता क्रम में 79 स्थानों का सुधार किया है। 

यह देखते हुए कि अनुसंधान में विश्वास महत्वपूर्ण है, विश्व बैंक समूह ने कहा कि विश्व बैंक समूह अनुसंधान नीति निर्माताओं के कार्यों को सूचित करता है, देशों को बेहतर जानकारी वाले निर्णय लेने में मदद करता है, और हितधारकों को आर्थिक और सामाजिक सुधारों को अधिक सटीक रूप से मापने की अनुमति देता है। इस तरह के शोध निजी क्षेत्र, सामाजिक संगठनों,  शिक्षाविदों, पत्रकारों और अन्य लोगों के लिए भी वैश्विक मुद्दों की समझ को व्यापक बनाने के लिए अमूल्य उपकरण रहे हैं।

विश्‍व बैंक समूह ने कारोबारी सुगमता रिपोर्ट और इसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा एवं ऑडिट की कार्रवाई शुरू की है। इसके अलावा, आतंरिक रिपोर्ट में पूर्व बोर्ड अधिकारियों के साथ ही साथ मौजूदा और/या पूर्व बैंक कर्मचारियों के आचरण पर नैतिक मामलों को उठाया गया है, प्रबंधन ने बैंक के उचित आंतरिक जवाबदेही तंत्र को इन आरोपों की जानकारी उपलब्‍ध कराई है।   

यह भी पढ़ें: रेल की तरह बस और ट्रक भी चलेंगे बिजली से, इन दो शहरों के बीच बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे

  यह भी पढ़ें: IMF ने अफगानिस्‍तान के साथ तोड़ा अपना नाता

यह भी पढ़ें: सुनील भारती मित्‍तल की बड़ी घोषणा, Airtel करेगा टैरिफ‍ प्‍लान में वृद्धि

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था बिना लगाम वाले ऊंट की तरह

यह भी पढ़ें: OMG! Ola ने एक दिन में बेच डाले 600 करोड़ रुपये के ई-स्‍कूटर

यह भी पढ़ें: अपनी कार से सिर्फ 12 घंटे में आप पहुंच जाएंगे दिल्‍ली से मुंबई, जानिए कब से शुरू होगा डीएम एक्‍सप्रेस-वे

Latest Business News