इस्लामाबाद: विश्वबैंक ने पाकिस्तान के लिए 72.2 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इसके अधिकांश हिस्से का उपयोग कराची में सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की शनिवार की खबर के अनुसार इस ऋण में से 65.2 करोड़ डॉलर की राशि कराची के विकास पर खर्च की जाएगी।
वहीं सात करोड़ डॉलर का उपयोग देश के उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर- पख्तूनखवा क्षेत्र में पर्यटन सेवाओं के विकास के लिए किया जाएगा। विश्वबैंक के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के लिसे इस ऋण को मंजूरी दी। विश्वबैंक ने एक बयान में बताया कि कराची में नगर प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, साफ-सुरक्षित जल और स्वच्छता सुविधाओं से जुड़ी परियोजना पर ध्यान होगा।
Latest Business News