A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार की युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की कोशिशों को मिला विश्‍व बैंक का साथ, मंजूर किया 25 करोड़ डॉलर का कर्ज

सरकार की युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की कोशिशों को मिला विश्‍व बैंक का साथ, मंजूर किया 25 करोड़ डॉलर का कर्ज

विश्‍व बैंक ने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 25 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है। इससे युवाओं को अधिक कुशल बनाया जा सकेगा।

सरकार की युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की कोशिशों को मिला विश्‍व बैंक का साथ, मंजूर किया 25 करोड़ डॉलर का कर्ज- India TV Paisa सरकार की युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की कोशिशों को मिला विश्‍व बैंक का साथ, मंजूर किया 25 करोड़ डॉलर का कर्ज

इस कार्यक्रम के तहत 15 से 59 साल के बेरोजगारों या अनुकूल रोजगार से वंचित लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 1.2 करोड़ 15 से 29 साल के ऐसे युवाओं को भी शामिल किया जाएगा, हर साल श्रम बाजार में उतरते हैं। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे और उनका कौशल विकास किया जाएगा।

Latest Business News