नई दिल्ली। नई मुद्रा का 80 प्रतिशत हिस्सा एक बार बैंक जमा में आने के बाद सरकार एकाउंट से पैसे निकालने की प्रतिबंधित सीमा में ढील देना शुरू करेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही। अधिकारी ने कहा कि बैंकों के बाहर अब लंबी-लंबी लाइनें खत्म हो चुकी हैं। यह केवल चुनावों वाले राज्यों उत्तर प्रदेश और पंजाब में ही दिखाई पड़ रही हैं।
- अधिकारी ने कहा कि इस समय बैंकों में 50 प्रतिशत जमा नए नोटों के रूप में है, जो इस बात का संकेत कि पुनर्मुद्रीकरण हो रहा है।
- अधिकारी ने कहा कि निकासी प्रतिबंध में ढील पहले सहकारी बैंकों के लिए दी जाएगी।
- पुनर्मुद्रीकरण पूरा होने के बाद यह प्रतिबंध पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य घोषित किया था।
- नोटबंदी के साथ ही सरकार ने बैंक एकाउंट के साथ ही साथ एटीएम से नकद निकसी की एक सीमा तय की थी।
- बैंक से एक सप्ताह में केवल 24,000 रुपए और एटीएम से प्रति दिन 2500 रुपए ही निकाले जा सकते हैं।
- आरबीआई की चारों प्रिंटिंग प्रेस देवास (मध्य प्रदेश), नाशिक (महाराष्ट्र), सलबोनी (पश्चिम बंगाल) और मैसूर (कर्नाटक) नए 500 के नोट छापने के लिए ओवरटाइम काम कर रही हैं।
Latest Business News