नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो का शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 38.4 प्रतिशत उछलकर 2,493.9 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 10,500 करोड़ रुपए के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की भी घोषणा की है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में विप्रो ने 1,800.8 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि भारतीय लेखा मानकों के तहत आलोच्य अवधि में परिचालन से उसकी आय 8.9 प्रतिशत बढ़कर 15,006.3 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,768.6 करोड़ रुपए थी।
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में विप्रो का शुद्ध लाभ 12.6 प्रतिशत बढ़कर 9,017.9 करोड़ रुपए रहा, जबकि परिचालन आय 7.5 प्रतिशत बढ़कर 58,584.5 करोड़ रुपए रही। विप्रो के निदेशक मंडल ने 10,500 करोड़ रुपए की पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत विप्रो 32.3 करोड़ शेयर 325 रुपए प्रति इकाई के भाव पर निवेशकों से वापस खरीदेगी।
Latest Business News