Q2 Results: विप्रो का शुद्ध लाभ घटकर 2,143 करोड़ रुपए, एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़ा
भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली तौर पर घटकर 2,143.2 करोड़ रुपए रहा।
नई दिल्ली। भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली तौर पर घटकर 2,143.2 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 2,163.6 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने बताया है कि समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 1.8 प्रतिशत घटकर 14,134.8 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,407.3 करोड़ रुपए थी। कंपनी के कारोबार में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाले आईटी सेवा श्रेणी से कंपनी की आय 2.013 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल की तुलना में 2.1 प्रतिशत अधिक है। अक्टूबर-दिसंबर 2017 की तिमाही के लिए कंपनी को आईटी सेवा कारोबार से 201.4 करोड़ डॉलर से लेकर 205.4 करोड़ डॉलर तक की आय होने की उम्मीद है।
एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़ा
निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 432 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 319 करोड़ रुपए था।
एक्सिस बैंक ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय बढ़कर 13,821 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 13,698.7 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां उसके सकल ऋण का 5.90 प्रतिशत रही हैं, जो पिछले वर्ष इस अवधि में 4.17 प्रतिशत थीं।
एसीसी सीमेंट का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना बढ़ा
सीमेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एसीसी लिमिटेड का तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 181.53 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पिछले साल जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 89.73 करोड़ रुपए था।
कंपनी जनवरी से दिसंबर को अपना वित्त वर्ष मानती है। कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत आय 9.42 प्रतिशत बढ़कर 3,140.76 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले साल इसी तिमाही में 2,870.35 करोड़ रुपए थी।
एचटी मीडिया का दोगुना होकर 66 करोड़ रुपए हुआ
एचटी मीडिया का एकीकृत मुनाफा दोगुना होकर 66.22 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी द्वारा खर्च में की गई कमी के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका कुल लाभ 30.93 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 6.90 प्रतिशत घटकर 560.63 करोड़ रुपए रह गई, इससे पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 602.23 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी का जुलाई-सिंतबर तिमाही के दौरान कुल खर्च 507.62 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसका कुल खर्च 606.67 करोड़ रुपए था। छपाई और प्रकाशन व्यवसाय से प्राप्त होने वाला राजस्व गिरकर 494.89 करोड़ रुपए रह गया है, इसके मुकाबले पिछले साल यह 525.95 करोड़ रुपए था।
आईसीआईसीआई लोंबार्ड का मुनाफा 19 प्रतिशत बढ़ा
निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 19.3 प्रतिशत बढ़कर 204.04 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक की सहयोगी बीमा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 170.95 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।
इस तिमाही कुल आय पिछले साल के 1,948.31 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 2,098.05 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी का पिछले महीने सार्वजनिक निर्गम आने के बाद यह उसका पहला तिमाही परिणाम है।