A
Hindi News पैसा बिज़नेस आयकर दाखिल करने के पोर्टल के तकनीकी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करेंगे: इन्फोसिस

आयकर दाखिल करने के पोर्टल के तकनीकी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करेंगे: इन्फोसिस

इन्फोसिस ने शनिवार को कहा कि वह नए आयकर दाखिल करने के पोर्टल में आ रही तकनीकी गड़बड़ी की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर काफी चिंतित हैं।

आयकर दाखिल करने के पोर्टल के तकनीकी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करेंगे: इन्फोसिस- India TV Paisa Image Source : INCOME TAX आयकर दाखिल करने के पोर्टल के तकनीकी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करेंगे: इन्फोसिस

नयी दिल्ली: इन्फोसिस ने शनिवार को कहा कि वह नए आयकर दाखिल करने के पोर्टल में आ रही तकनीकी गड़बड़ी की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर काफी चिंतित हैं। इन्फोसिस ने कहा है कि वह इस मुद्दे का जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रही है। नया पोर्टल सात जून को शुरू किया गया था। आयकर विभाग के साथ सरकार ने कहा था कि इस पोर्टल को शुरू करने का मकसद करदाताओं के लिए अनुपालन को अधिक सुगम बनाना है। हालांकि, प्रयोगकर्ताओं को पहले दिन से ही पोर्टल पर तकनीकी मुद्दों का सामना करना पड़ा। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं इन्फोसिस और उसके चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने तकनीकी समस्या को दूर करने को कहा है। इन्फोसिस ने नौ जून को कहा था कि उसे उम्मीद है कि एक सप्ताह में यह प्रणाली स्थिर हो जाएगी और बेहतर तरीके से काम करने लगेगी। लेकिन प्रयोगकर्ताओं को अब भी पोर्टल के इस्तेमाल में दिक्कतें आ रही हैं। वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि 22 जून को इन्फोसिस के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे और पोर्टल के समक्ष आ रहे मुद्दों और तकनीकी गड़बड़ियों पर विचार-विमर्श करेंगे। 

Latest Business News