नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी पर लगने वाले विलंब शुल्क को माफ करने का मामला जीएसटी काउंसिल में रखने की बात कही है। इंडियाटीवी के साथ विशेष बातचीत में वित्त मंत्री ने इसका ऐलान किया। दरअसल इंडियाटीवी को बड़ी संख्या में लोगों से इस बारे में अनुरोध मिले थे जिसके बाद वित्त मंत्री को जीएसटी की लेट फीस को लेकर लोगों की चिंताओं से अवगत कराया गया।
इंडियाटीवी से बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वो जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बारे में चर्चा कर जल्द निर्णय लेंगी।
कोरोना संकट की वजह से जारी लॉकडाउन और कारोबारी सुस्ती की वजह से कई लोगों को जीएसटी भरने में परेशानी हो रही है। इसी की वजह से छोटे कारोबारियों की चिंताएं काफी बढ़ गई थी। अनुमान है कि सरकार काउंसिल की बैठक में कारोबारियों के लिए कोई हल निकाल सकती है।
Latest Business News