नई दिल्ली। ग्रामीण ब्राडबैंड परियोजना भारतनेट के तहत वाई- ई हॉटस्पॉट की शुरुआत से सेवा के छह महीनों के दौरान डाटा की खपत 190 प्रतिशत बढ़कर 95 टेराबाइट पर पहुंच गयी है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। दूरसंचार विभाग द्वारा 30 अप्रैल को जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिन ग्रामीण क्षेत्रों में भारतनेट के तहत वाई-फाई हॉटस्पॉट मुहैया कराये गये हैं वहां पिछले छह महीने में डाटा की खपत 190 प्रतिशत बढ़ी है
रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार एक लाख ग्राम पंचायतों में यह सेवा शुरू कर चुकी है और बचे डेढ़ लाख पंचायतों में इस साल के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 महीनों के पहले छह महीने में जहां इंटरनेट का उपयोग करीब 33 टेराबाइट हो रहा था, वहीं पिछले छह महीने में यह बढ़कर 95 टेराबाइट हो गया।
Latest Business News