चुनाव से पहले महंगाई के आंकड़ों ने जहां आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं सरकार के लिए भी संकट खड़ा कर दिया है। ईंधन, बिजली एवं प्राथमिक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 2.93 प्रतिशत पर पहुंच गयी। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी।
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 2.76 प्रतिशत थी।
पिछले साल फरवरी माह में यह 2.74 फीसदी थी। आंकड़ों के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर जनवरी के 3.54 प्रतिशत की तुलना में फरवरी में बढ़कर 4.84 प्रतिशत पर पहुंच गयी। प्राथमिक वस्तुओं में आलू, प्याज, फल और दूध जैसे रसोई के आवश्यक सामान शामिल हैं।
इस दौरान ईंधन एवं बिजली की मुद्रास्फीति 2.23 प्रतिशत बढ़ गयीं। जनवरी महीने में इसमें 1.85 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
Latest Business News