A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्‍लैकबेरी और नोकिया के फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, इस साल के अंत तक बंद होगी सर्विस

ब्‍लैकबेरी और नोकिया के फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, इस साल के अंत तक बंद होगी सर्विस

आप नोकिया या ब्‍लैकबेरी का फोन इस्‍तेमाल करते हैं, तो अगले कुछ महीनों के बाद आप सोशल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ब्‍लैकबेरी और नोकिया के फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, इस साल के अंत तक बंद होगी सर्विस- India TV Paisa ब्‍लैकबेरी और नोकिया के फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, इस साल के अंत तक बंद होगी सर्विस

नई दिल्‍ली। आप नोकिया या ब्‍लैकबेरी का फोन इस्‍तेमाल करते हैं, तो अगले कुछ महीनों के बाद आप सोशल मैसेजिंग सर्विस WhatsApp का इस्‍तेमाल नहीं कर पाएंगे। WhatsApp इस साल के तहत तक ब्लैकबेरी, नोकिया और कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अपनी सेवा बंद करने जा रहा है। कंपनी ने ये जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी ने बताया है कि ब्लैकबेरी डिवाइसेज के अलावा नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60, एंड्रॉयड2.1, 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये सपोर्ट नहीं करेगा।

मोबाइल पर हम बरबाद कर देते हैं 30 फीसदी डेटा, इस तरह करें मोबाइल डेटा का भरपूर इस्‍तेमाल

WhatsApp के लिए जरूरी होगी अपग्रेडेड डिवाइस

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, ‘ये मोबाइल हमारे इतिहास का हिस्सा रहे हैं। मगर हम भविष्य में अपने एप में जो फीचर्स डालने वाले हैं, उनके हिसाब से ये मोबाइल सक्षम नहीं हैं।’ व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के कहा है कि इस मैसेजिंग सेवा को यूज करने के लिए अपना डिवाइस को अपग्रेड करें।

तस्वीरों में देखिए 4G स्मार्टफोन के फीचर्स

4g smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- Quite Creative: बैंकों ने शुरू की खास सर्विस, सेल्फी खींचकर खोलें एकाउंट

2016 के अंत तक बन होगी सर्विस

साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि हमारे लिए यह फैसला लेना कठिन था, मगर लोगों को WhatsApp के जरिए जोड़ने रखने की दिशा में यह कदम जरूरी है। अगर आप इन मोबाइल्स की वजह से प्रभावित हो रहे हैं तो हम सलाह देते हैं कि 2016 खत्म होने से पहले नया एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज मोबाइल खरीद लें। हैरानी की बात यह है कि WhatsApp का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी दावा करती है कि हर 7 में से 1 व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है।

Latest Business News