नई दिल्ली। मीडिया मैनेजमेंट कंपनी GroupM की एम रिपोर्ट के अनुसार, औसत तौर पर एक भारतीय जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन है वे एक महीने में 200 मिनट से ज्यादा समय सर्च इंजन गूगल पर बिताते हैं। हालांकि, यह एक रहस्य ही है कि वे आखिर गूगल पर ढूंढते क्या हैं। औसत रूप से एक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला भारतीय 2016 में प्रतिदिन 1.41 घंटे ऑनलाइन रहा। चीन में यह संख्या दोगुनी यानी लगभग 3.38 घंटे और अमेरिका में 3.57 घंटे प्रतिदिन की रही।
यह भी पढ़ें : 19,990 में लॉन्च हुआ Oppo F3, 16MP और 8MP के डुअल सेल्फी कैमरे से है लैस
Interaction 2017 नाम की यह रिपोर्ट 46 बाजारों में डिजिटल एडवरटाइजिंग ग्रोथ के भविष्य को लेकर किए गए एक सर्वे पर आधारित है। जिसमें टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, मीडिया ट्रेंड्स और उपभोक्ताओं के व्यवहारों को ट्रैक किया गया। ये वैसे कुछ टॉप वेबसाइट हैं जहां भारतीय अपना सबसे ज्यादा समय बिताते हैं।
यह भी पढ़ें : Jelly ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, 4G LTE वाले इस फोन में है ढाई इंच से छोटा स्क्रीन
भारत में इंटरनेट से जुड़ी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए नई इंटरनेट कंपनियों के लिए यह देश आकर्षक बन गया है और ऐसी कंपनियां इसका लाभ उठाना चाहती हैं। 2017 में कुल मिलाकर 45 करोड़ भारतीय ऑनलाइन जुड़ जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या के नजरिए से भारत दूसरे स्थान पर है।
Source : QZ.com
Latest Business News